बैकुण्ठपुर@क्या कोरिया का गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान विभागीय अधिकारियों के लिए बना दोहन का केन्द्र?

Share

40 लाख से बनी सीसी सड़क महज दो माह में ही टूट कर जर्जर होने लगी


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 12 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान महज विभागीय अधिकारियों के दोहन का शिकार हो कर रह गया है। इन भ्रष्ट अधिकारियों की पाचन शक्ति भी इतनी मजबूत है कि 40 लाख से बनी सीसी सड़क महज दो माह में ही टूट कर जर्जर होने लगी। बताया जाता है कि सोनहत क्षेत्र के तुर्रीपानी से महज 6 किमी दूर गौरबड़ा की यह सड़क जून 2022 में ही निर्मित हुई है। इसे रेंजर महेश टुंडे की देख रेख में बनवाया गया है। समाजसेवी समानता क्रांति संगठन के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने इस सड़क के जर्जर होने की फ़ोटो सोशल मीडिया में डाल कर कहा कि ये है देशद्रोहियों की लूट, देखिए ये है फॉरेस्ट के द्वारा निर्मित 40 लाख की लागत से बनी जून 2022 की सीसी रोड, इसको रेंजर महेश टुंडे की देखरेख में उसके दो ठेकेदारो के माध्यम से बनाया गया है। ये इस बरसात में ही बह गई और इसका निर्माण कार्य पहाड़ों के बड़े पत्थर को वही डालकर किया गया है। अब आप ही बताइए की जिस देश में ऐसे लोग पनप रहे हो उस देश को कर्जदार और गरीब राष्ट्र बनने से कौन रोक सकता है? स्थान ब्लॉक सोनहत, तुर्रिपानी से 6 किलोमीटर दूर गौरबड़ा की सड़क है। मेरा आदरणीय राज्य मंत्री गुलाब कमरों जी से निवेदन है की ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार को सख्त से सख्त सजा दिलवाए और इनसे सरकार का पूरा धन 40 लाख हर्जाना भरवाकर पुनः रोड निर्मित करवाए।
आपको बता दें कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर महेश टुंडे जमीनी स्तर पर शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन ना कर फील्ड से नदारद रहने वाह फोन ना उठाने के लिए कुख्यात है। बताया जाता है कि स्थानीय होने का लाभ इनके द्वारा भरपूर उठाया जा रहा है, यही वजह है कि अधिकारी भी इन पर कार्यवाही करने से डरते हैं। और दूसरा कारण इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की कमीशन राशि भी शायद ऊपर भेजी जाती होगी..? इस सम्बंध में जब रेंजर महेश टुंडे को फोन लगा कर इसकी जानकारी व उनका पक्ष रखने का प्रयास किया गया तो उन्होंने आदतानुसार फोन नही उठाया न काल बैक किया न व्हाट्सएप मैसेजका जवाब दिया। समानता क्रांति संगठन के प्रमुख व समाजसेवी अमिताभ गुप्ता ने कहा कि अब आरटीआई लगा व अन्य माध्यम से ऐसे भ्रष्ट व देशद्रोही रेंजर व अधिकारियों का पर्दाफाश कर जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply