रायपुर@आरएसएस पर बरसे सीएम भूपेश बघेल

Share


मुख्यमत्री बोले-भगवान राम को रैबो बना दिए,हनुमानजी को आक्रोशित,ये लोग महात्मा गाधी के हत्यारे को मानते है,बीजेपी-आरएसएस मे लबी दरार पड़ गई
रायपुर, 12 सितम्बर 2022।
राष्ट्रीय स्वय सेवक सघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक और सघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के बयान पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने जमकर निशाना साधा. मुख्यमत्री बघेल हिदुत्व, जनसख्या नियत्रण, बीजेपी की रणनीति सहित कई मुद्दो पर सघ को आड़े हाथो लिया.
मुख्यमत्री बघेल ने कहा कि आरएसएस के लोग पहले ये बताए, उनका राष्ट्रवाद कहा से प्रेरित है ? किस पत को मानने वाले लोग है ? किस देवी देवता को मानते है ?. बीजेपी के प्रमुख 3 दिन से रायपुर मे है. 7 दिनो से मोहन भागवत रायपुर मे है. आखिर आरएसएस को समन्यव की जरूरत क्यो पड़ी ?.
सीएम बघेल ने कहा कि पहले गुजरात के सीएम बदल गए, बिना समन्यव के हो गया ?. कर्नाटक के सीएम बदल गए, बिना समन्यव के हो गया ?. नितिन गडकरी को हटाते है ये भी बिना समन्यव के हो गया ?.
सीएम ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी मे लबी दरार पड़ गई है. एक लबी खाई है, जिस को पाटने के लिए रायपुर मे अधिवेशन करना पड़ा, वो भी बद कमरे मे. भाजपा को इसके बारे मे कुछ बयान देना चाहिए.
सीएम ने मनमोहन वैद्य के बयान पर कहा कि हिदू हजारो साल से है. आरएसएस के जन्म को 100 साल भी नही हुए. हिदू मेकेनिज्म मे सबको पचा लेने की क्षमता है. इस कारण से हजारो साल भी बाद भी हमसे देश का अस्तित्व है, सस्कृति का अस्तित्व है. हिसा, गुडागर्दी और आक्रमकता ये हमारी सस्कृति नही है.
सीएम बघेल ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियो ने वासुदेव कुटभकुभ का नारा दिया. ये उन लोगो को मानने वाले है, जो मानव मानव से घृणा करते है. ऐसे लोगो को मानते है, जिन्होने महात्मा गाधी की हत्या की. भगवान राम को रैबो बना दिए. हनुमानजी को आक्रोशित बता दिए. हिदू से वोट लेने के अलावा इन्होने और कुछ नही किया.
वही आरएसएस के निकर जलने वाले पोस्टर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जलाने का काम इनका है, हम तो जोड़ने वाले लोग है. हिसा करने वालो का स्थान हिदुस्तान मे नही है. ये देश बुद्ध का है, महावीर का है, गुरुनानक देव का है, हम सबका है, जहा सबके लिए स्थान है. इनके भारत मे गरीब के लिए, मजदूरो, आदिवासियो के लिए कोई स्थान नही है, जो मेहनत करने वाले है, इनके लिए कोई स्थान नही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply