अम्बिकापुर@एकलव्य विद्यालय के 3 छात्र जेईई एडवांस में हुए सफल

Share

अम्बिकापुर,12 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट के तीन छात्र जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में सफल हुए है। ये तीनों ही छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के निम्न आय से ताल्लुक रखने वाले गुदड़ी के लाल है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने जेईई एडवांस में सफल छात्र समीर पैकरा, राजदीप टोप्पो एवं मरियानुस कुजूर को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भुनेश्वरपुर निवासी एकलव्य विद्यालय मैनपाट का छात्र समीर पैकरा के पिता स्व तिलसाय राम 5 वीं कक्षा तक शिक्षित व कृषक थे वहीं उसकी माता स्व श्रीमती रूसानी अशिक्षित थीं। बतौली विकासखण्ड के ग्राम तेलाईधार निवासी छात्र मरियानुस कुजूर के पिता श्री विश्वनाथ कुजूर 9 वीं तक शिक्षित व कृषक है उनकी माता श्रीमती रोज़ालिया अशिक्षित व कृषक हैं तथा जशपुर जिले के तहसील बगीचा अंतर्गत ग्राम छिछली निवासी राजदीप टोप्पो के पिता श्री राजेश टोप्पो बीए तक शिक्षित है व कृषक है वही माता श्रीमती दिव्या गुलाबो टोप्पो 10 वीं तक शिक्षित है व आंगनबाड़ी सहायिका हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply