Breaking News

अम्बिकापुर@विश्व दिग्विजय दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Share

अम्बिकापुर,12 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। विश्व दिग्विजय दिवस के शुभ अवसर पर 11 सितंबर को विवेकानंद यूथ सर्किल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, घड़ी चौक में किया गया। जिसमें नगर के अग्रणी महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।युवा संन्यासी एवं ओजस्वी वक्ता स्वामी विवेकानंद जी द्वारा 11 सितंबर 1893 को शिकागो, विश्व धर्म सम्मेलन के ऐतिहासिक भाषण दिया। जिसने भारत और सनातन धर्म का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाया जिस दिन को हम विश्व दिग्विजय दिवस के रूप मे मनाते है। कार्यक्रम का मंच संचालन उत्कर्ष मिश्रा एवं कृष्ण कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में भाषण, गीत और कविता जैसे प्रतियोगिता शामिल थी, जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण में चेतना पाठक ने प्रथम और विकाश शुक्ला ने द्वितीय, वही कविता में अभिनव चतुर्वेदी ने प्रथम और चंद्रशेखर त्रिपाठी ने द्वितीय, और गीत में दीपक शर्मा प्रथम और अंशु पैकरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात दीपक शर्मा (धर्मजागरण विभाग प्रमुख) का उद्बोधन युवाओं को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डा राजकुमार उपाध्याय (अध्यक्ष- हिन्दी विभाग सरगुजा विश्वविद्यालय) मनोज कुमार सिंह (धर्म जागरण परियोजना प्रमुख), अजय मिश्रा(जिला कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) निर्णायक की भूमिका में रहे।कार्यक्रम में खेमलाल खूँटे (विभाग प्रचारक), अभय पालोरकर (नगर संघचालक), अनुज दुबे (नगर कार्यवाह), मिथिलेश गुर्जर (जिला महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख) शामिल थे कार्यक्रम के आयोजन की जिमेदारी हिमांशु गर्ग (नगर महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख), उत्कर्ष मिश्रा (मिलन प्रमुख),यश गोयल (सह महाविद्यालयीन नगर कार्य प्रमुख), आशीष कानूनगो (सह महाविद्यालयीन नगर कार्य प्रमुख) , हर्षवर्धन सिंह, तामेश्वर, गोकर्ण, अनीश, इंद्र कुमार ने आयोजन में एहम भूमिका निभाई।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply