बीजापुर@मौत बनकर बरसी बारिश,अकाशीय बिजली गिरने से परिवार के 5 लोगो की मौत,3 घायल

Share


बीजापुर, 11 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ मे बारिश का दौर रुकने का नाम ही नही ले रहा है। इस बारिश से जहा एक तरफ किसान खुश है वही कई जगह नदी नाले उफान पर है और आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरे सामने आ रही है। इसी कड़ी मे प्रदेश के बीजापुर मे आसमानी आफत ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। दरअसल देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गई वही 3 की हालत गभीर बताई जा रही है।
एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत
दरअसल ये घटना बीजापुर के चिन्नाकवाली के नयापारा का है जहा पर देर रात से हो रही बारिश के चलते एक परिवार घर के अदर सो रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी और सब कुछ तबाह हो गया। इस बिजली के चलते एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गई वही 3 लोगो की स्थिति गभीर बताई जा रही है। घायलो मे 2 महिलाए भी शामिल है जो कि बेहोश हो चुकी है।
इलाके मे मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है, जिसके कारण बेहोश महिलाओ को अस्पताल नही पहुचाया जा सका है। बाढ़ कब खत्म हो उसका इतजार किया जा रहा है। इधर बारिश के चलते मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है, जिसके चलते बीजापुर भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर आवाजाही थम गई है। इसी तरह बीजापुर-गगालूर मार्ग पर पदेडा और पोजेर नाला भी उफान पर होने से चेरपाल-गगालूर समेत दर्जनो गावो टापू मे तदील हो गए है।
50 से ज्यादा मवेशियो की हुई मौत
वही इस बाढ़ से मवेशियो की भी स्थित खराब है। उन्हे उनके मालिक जहा पर बाध कर जा रहे है वह सुरक्षित नही है, जिसके चलते उनकी मौत भी हो रही है। अकेले बीजापुर जिले मे ही 50 से ज्यादा मवेशियो की मौत हो गई है वही कई पानी मे बह गए है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply