कूचबिहार, 11 सितम्बर 2022। पश्चिम बगाल मे एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद हो गया है. यहा कूचबिहार जिले के सीतलकुची मे भाजपा की रैली को लेकर तनाव फैल गया है. आरोप है कि टीएमसी समर्थको ने बीजपी की रैली कार्यक्रम मे पथराव किया और बम फेके. जानकारी के मुताबिक, टीएमसी समर्थको ने कथित तौर पर भाजपा की रैली पर पथराव किया और बम फेके.
रविवार दोपहर बीजेपी की ओर से रैली बुलाई गई थी. विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बीजेपी ने सीतलकुची इलाके मे रैली निकालने का प्रोग्राम बनाया था. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी सख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था. लेकिन स्थिति हिसक हो गई. वही, टीएमसी ने भी आरोप लगाया. उन्होने भाजपा समर्थको पर तृणमूल पार्टी के कार्यालय मे तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त बलो को बुलाया गया है.
टीएमसी?
पश्चिम बगाल की राजनीति मे बीजेपी और टीएमसी के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती रहती है. इसी साल जून के महीने मे हावड़ा, मुर्शिदाबाद और नादिया मे हिसा की घटनाए सामने आई थी. तब बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के विरोध मे आगजनी और पथराव किया गया था.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …