उज्जैन@7 स्पा सेटरो पर पुलिस का छापा, 20 युवक-युवतिया हुए गिरफ्तार

Share


उज्जैन, 11 सितम्बर 2022। उज्जैन पुलिस ने पूरे शहर के 7 स्पा सेटरो पर छापामार कार्रवाई की है। इन स्पा सेटर से अवैध गतिविधिया सचालित होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने 20 य़ुवक-युवतियो को हिरासत मे लिया है। इनमे से तीन स्पा सेटर पर आपçाजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस को कार्रवाई के दौरान इन तीन स्पा सेटर से देह व्यापार सचालित करने के सबूत भी मिले है। पुलिस ने इन तीनो स्पा सेटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।
दरअसल उज्जैन पुलिस को पिछले कई दिनो से कोचिग सेटर्स के बगल मे स्पा सेटर की आड़ मे अवैध गतिविधिया सचालित करने की शिकायते मिल रही थी। पुलिस को इन कोचिग सेटर पर पढ़ने वाली बच्चियो के परिजनो के अलावा शहर के सभ्रात नागरिको ने भी शिकायत की थी। इसे सज्ञान मे लेते हुए पुलिस द्वारा आज शहर के 7 स्पा सेटर पर सात अलग-अलग टीमे बनाकर अचानक दबिश मारी गई । जहा से लगभग 20 युवक – युवतियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियो मे स्पा सेटर्स के मालिक मैनेजर और कस्टमर के साथ कर्मचारी युवतिया भी शामिल है । इन 7 स्पा सेटर मे से 3 स्पा सेटर पर आपçाजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आईपीएस अधिकारी सीएसपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक तीन स्पा सेटर से देह व्यापार सचालित करने के पुख्ता सबूत मिले है। इन स्पा सेटर के मालिको और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply