गुरुहरसहाय,@कार पर राष्ट्रीय झडा लगाना युवक को पड़ा भारी,केस दर्ज

Share


गुरुहरसहाय, 11 सितम्बर 2022। थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने नाके के दौरान एक सफेद रग की होडा सिटी कार जिस पर राष्ट्रीय झडा लगा हुआ था, के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी देते हुए डी.एस.पी. यादविदर सिह बाजवा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि गोलू का मोड से गुरुहरसहाय की ओर आ रही एक होडा सिटी कार पर राष्ट्रीय झडा लगा हुआ है और चालक हूटर बजा कर आ रहा है। उसको नाके के दौरान काबू कर चैकिग की गई। चैकिग दौरान पाया गया कि उसके पास राष्ट्रीय झडा लगाने की कोई परमिशन नही थी। इसके चलते पुलिस ने कार चालक जॉनी कपूर पुत्र नरेश कपूर निवासी गुरुहरसहाय पर मामला दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply