जम्मू, 11 सितम्बर 2022। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर मे रैलियो को सबोधित कर रहे है. उन्होने आज बारामुला मे एक रैली को सबोधित किया. जनसभा को सबोधित करते हुए आजाद ने कहा “मै अपनी नई पार्टी का ऐलान 10 दिन के अदर करूगा. उन्होने कहा पार्टी का नाम जम्मू कश्मीर के लोगो के सुझाव पर रखा जाएगा. गुलाम नबी आजाद अपनी पूर्व पार्टी पर लगातार हमलावर है. उन्होने काग्रेस के आरोपो पर पलटवार करते हुए गभीर आरोप लगाए है. उन्होने कहा कि पार्टी के अधिकारियो ने मेरे ऊपर मिसाइले दागी और जवाबी कार्रवाई मे मैने सिर्फ राइफल से गोलिया चलाई. क्या होता अगर मैने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती? ऐसा करने पर वे (काग्रेस) गायब ही हो जाते.
हालाकि, गुलाम नबी आजाद ने राजीव गाधी या इदिरा गाधी पर टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होने कहा कि चूकि मै 52 साल से पार्टी का सदस्य रहा और राजीव गाधी को अपना भाई मानता हू और इदिरा गाधी को अपनी मा मानता हू, इसलिए मुझे उनके खिलाफ शदो का इस्तेमाल करने की कोई इच्छा नही है.
