Breaking News

धोखेबाज चीनी एप कपनियो के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई; ईडी के बाद एसएफआइओ भी एक्टिव,राज्यो को किया सतर्क

Share


नई दिल्ली, 11 सितम्बर 2022। चीन की मोबाइल एप कपनियो द्वारा आम भारतीयो के साथ पहले विाीय धोखाधड़ी करने और बाद मे उन्हे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ç?त करने के खिलाफ अब राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत हो गई है। पिछले एक हफ्ते से हरियाणा, दिल्ली, आध्र प्रदेश, बिहार समेत देश के कई राज्यो मे इन कपनियो के चीनी अधिकारियो और उनके भारतीय कर्मचारियो के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
कपनियो के प्रवर्तको के विरुद्ध जाच
इस काम मे विा मत्रालय और भारतीय रिजर्व बैक (आरबीआइ) के बीच भी लगातार विमर्श हो रहा है कि किस तरह स्थानीय जाच एजेसियो के साथ मिलकर धोखेबाज चीनी कपनियो को शिकजे मे लिया जाए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब कपनी मामलो के मत्रालय की जाच एजेसी एसएफआइओ (गभीर अपराध जाच सगठन) भी इन कपनियो के प्रवर्तको के विरुद्ध जाच मे जुट गया है।
कानूनो की आख मे धूल झोकने की देता था ट्रेनिग
डोरेट्स को भारत मे नाम बदलकर काम करने वाली चीनी मुखौटा (शेल) कपनियो का मास्टरमाइड माना जा रहा है। उसका न सिर्फ स्थानीय स्तर पर नेटवर्क था, बल्कि कई चीनी शेल कपनियो को निदेशको की आपूर्ति भी करता और फिर उन्हे भुगतान की व्यवस्था करता था। वह उन्हे भारतीय कानूनो की आख मे धूल झोकने की ट्रेनिग भी देता था।
डोरेट्स को किया गिरफ्तार
रविवार को विा मत्रालय की तरफ से इस बात को उजागर किया गया कि एसएफआइओ ने जिलियन कसल्टेट्स इडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एक चीनी कपनी के प्रवर्तक डोरेट्स को गिरफ्तार किया है जो पिछले कुछ दिनो से भागकर बिहार के किसी गाव मे छिपा हुआ था। वह वहा से नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply