अंबिकापुर@ग्रामीण क्षेत्र से कंपनी बाजार में सामान बेचने आईं महिलाओं के साथ मारपीट

Share

अंबिकापुर 11 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के कंपनी बाजार में जगह को लेकर सब्जी व अन्य सामान बेचने आई ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
शहर के कंपनी बाजार में हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां ग्रामीण क्षेत्र से काफी महिला-पुरूष आकर सब्जी, अनाज सहित अन्य सामान बेचने आती हैं। वहीं व्यापारी भी कई तरह के सामान बेचते हैं। भकुरा नावापारा की लगभग आधा दर्जन से अधिक महिलाएं कंपनी बाजार में सब्जी व चावल, दाल बेचने आईं थीं। यहां जगह को लेकर चप्पल व्यापारी तीन से चार युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा। युवकों ने एक महिला को ज्यादा चोट आई है। कंपनी बाजार में महिलाओं के साथ हो रही मारपीट की घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखकर तीन युवक फरार हो गए जबकि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं पीडि़त महिलाएं कोतवाली पहुंच कर युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।
बाजार में व्यापारियों
का दबदबा
आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। दोनों प्रमुख बाजारों में कोचिए व व्यवसायियों का कब्जा है। इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी या अनाज बेचने आए किसानों पर धौंस दिखाते हैं। उन्हें बाजार में बैठकर सामान बेचने नहीं दिया जाता है। किसानों को परेशान किया जाता है ताकि किसान परेशान होकर औने-पौने दामों पर सब्जी व अन्य सामान कोचिए व व्यवसासियों को देकर चले जाएं और ये फिर मनमाने दामों पर बेच सकें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply