अंबिकापुर@दो दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब,रोगी निजी में जांच कराने को हो रहे हैं विवश

Share

अंबिकापुर 11 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पिछले दो दिनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर का सीटी स्कैन मशीन खराब है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मशीन के सॉफ्टवेयर में खराबी आ जाने के कारण मरीजों का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर के सीटी स्कैन में अपना जांच कराने को विवश हैं। निजी सीटी स्कैन संटरों में जांच कराने पर मरीजों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 128 स्लाइस का सीटी स्कैन मशीन लगाया गया है। कुछ दिन पूर्व ही मशीन में खराब आने के कारण मरीजों का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा था। इसके बाद इंजीनियर द्वारा सुधार कार्य कराया गया था। इसी बच 9 सितंबर को अचानक सीटी स्कैन मशीन के सॉफ्टवेयर में खराबी आने के कारण बंद पड़ा है। इस स्थिति में मरीजों का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर के सीटी स्कैन में अपना जांच कराने को विवश हैं। प्राइवेट डायग्नोस्टिक संटर में सीटी स्कैन कराने पर मरीजों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। सिर में गंभीर चोट लगने सहित अन्य बीमारियों के बारे में पता करने के लिए डॉक्टर मरीज को सीटी स्कैन कराने के लिए पर्ची पर लिखते हैं। मरीज सीटी स्कैन काउंटर पर जाते हैं तो पता चलता है कि मशीन खराब है। ऐसे में मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। वहीं जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं। वह प्राइवेट सीटी स्कैन सेंटरों पर जाकर सीटी स्कैन करा रहे हैं। शहर में सीटी स्कैन कराने की एवज में सेंटर अलग-अलग शुल्क वसूलते हैं। कम से कम 2000 रुपये और अधिकतम 2500 रुपये तक लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मशीन में खराबी आने पर इसकी जानकारी सीटी स्कैन के इंजीयर को दी गई थी। इंजीयर 10 सितंबर को सीटी स्कैन की मरम्मत करने की कोशिश की गई पर उपकरण नहीं मिलने के कारण सही नहीं हो पाया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply