सूरजपुर@जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Share

सूरजपुर 10 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी शिव भजन सिंह मरावी ग्राम पंचायत पकनी में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निदान का भरोसा दिलाया है।ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बन पाया है, विधवा पेंशन कई लोगों का नहीं बन पाया है तथा मिटटी मुरम सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने मांग किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने तत्काल उन लोगों को सभी को आश्वासन दिए कि आपकी समस्याएं दूर की जाएगी।इसके लिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने समस्त ग्राम वासियों को कहे कि मैं आप लोगों के लिए रॉकी काम हमेशा कोशिश करूंगा कि हर कार्य पूर्ण हो इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सेवा दल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा राजकुमार रामलाल जय नाथ सिंह बाबूलाल जवाहर लाल मरावी श्यामलाल शिवप्रसाद राज कुमारी फुल कुमारी सलमान तथा समस्त ग्राम पंचायत पत्नी के ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply