अम्बिकापुर,10 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।. घर के बाहर से एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दी है। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर माले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पदमेश गुप्ता शहर के गुदरी चौक का रहने वाला है। शनिवार की सुबह इसकी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवी 1564 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से बाहर से चोरी कर ली गई है। पदमेश ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञता के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
