अम्बिकापुर@विश्व साक्षरता दिवस पर नशामुक्ति के प्रति किया गया जागरुक

Share

अम्बिकापुर,10 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। होली क्रास वीमेन्स कालेज द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली क्रास वीमेन्स कालेज की प्राचार्य डॉ शांता जोसेफ के निर्देशन में महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग, जिला राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला ग्राम बिशुनपुर खुर्द में ग्रामीणों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें डॉ. प्रणव ठाकुर मनोचिकित्सक द्वारा ग्रामीणों को मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से नशापान की शुरुआत के कारण, परिणाम उपचार एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार हनी गोतलेब द्वारा तंबाकू नियंत्रण के व्यवहारिक उपचारों के बारे में जानकारी दी गई। नीतू केशरी एवं सृष्टि चौरसिया साइकेट्रिक नर्स द्वारा आत्महत्या के कारण लक्षण एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सिस्टर वेरोनिका संस्था प्रमुख होली क्रास द्वारा बच्चों को जीवन में आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया गया। समाज कार्य विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया
कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक एवं शिक्षक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं , मितानिन, समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक अल्मा मिंज, प्रेरणा लकड़ा, अंजना एवं स्कूली बच्चे तथा ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply