रायपुर,@जिले के नवनिर्माण मे सभी की होगी भागीदारी : बघेल

Share


जिले के नवनिर्माण मे सभी की होगी भागीदारी : बघेल
153 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण

रायपुर, 09 सितम्बर 2022। मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सक्ति जिले का शुभारभ किया। इसके साथ ही जाजगीर-चापा जिले से अलग होकर सक्ती राज्य के 33वे जिले के रूप मे अस्तित्व मे आ गया। मुख्यमत्री ने जिले के शुभारभ के अवसर पर 153 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एव भूमिपूजन किया। उन्होने कलेक्टर कार्यालय एव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्घाटन किया। उन्होने क्षेत्रवासियो को नए जिले के लिए शुभकामनाए दी और कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना हम सभी ने देखा था, हम उसे पूरा करने की दिशा मे आगे बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि आज हम पुरखो का सपना पूरा कर रहे है। हमने जिला निर्माण का वादा किया था उसे पूरा किया। अब हमे सक्ती जिले के नवनिर्माण मे सभी की भागीदारी होगी।
मुख्यमत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे सरकार बनने के साथ ही हम स्वास्थ्य, शिक्षा एव सस्कृति के क्षेत्र मे निरतर कार्य कर रहे है। हमारे द्वारा मुख्यमत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, जिला अस्पताल जैसे कार्यो से लोगो के स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे है। शिक्षा के क्षेत्र मे हमने स्वामी आत्मानद स्कूल की शुरूआत की है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ मे किसी भी सरकार के एक ही कार्यकाल मे 85 तहसील नही बनी होगी, हमने 85 तहसीले बनाई, ताकि आम जनता को सुविधा मिले और शासकीय योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ मिले। श्री बघेल ने कहा कि महाविद्यालय मे अस्थायी रूप से कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय बनाया गया है, मगर एक वर्ष के भीतर दोनो कार्यालय के नई बिल्डिग का निर्माण हो जाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमे शिक्षा विभाग अतर्गत 105 विकास कार्यो के लिए 8 करोड़ 73 लाख रुपए, पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग अतर्गत 81 विकास कार्यो के लिए 4 करोड़ 82 लाख रुपए, सहकारिता विभाग अतर्गत 32 विकास कार्यो के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपए, प्रधानमत्री ग्राम सड़क योजना अतर्गत 39 विकास कार्यो के लिए 20 करोड़ 73 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अतर्गत 15 विकास कार्यो के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए, जल ससाधन विभाग अतर्गत 12 विकास कार्यो के लिए 21 करोड़ 69 लाख रुपए, नगरीय प्रशासन विभाग अतर्गत 6 विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ 68 लाख रूपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अतर्गत 5 विकास कार्यो के लिए 10 करोड़ 40 लाख रुपए का भूमिपूजन कार्य शामिल है। इसके अलावा शिक्षा विभाग अतर्गत 3 विकास कार्यो के लिए 37 लाख रुपए, पचायत एव ग्रामीण विकास विभाग अतर्गत 4 विकास कार्यो के लिए 28 लाख रुपए, लोक निर्माण सेतु विभाग अतर्गत 3 विकास कार्यो के लिए 23 करोड़ 95 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग अतर्गत एक विकास कार्य के लिए 34 लाख रुपए, आदिम जाति कल्याण विभाग अतर्गत एक विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए और लोक निर्माण विभाग अतर्गत एक विकास कार्य के लिए 41 करोड़ 38 लाख रुपए का लोकार्पण शामिल है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महत, राजस्व एव आपदा प्रबधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पजीयन एव मुद्राक) मत्री और जिले के प्रभारी मत्री श्री जयसिह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मत्री श्री ताम्रध्वज साहू, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एव पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चद्रपुर श्री रामकुमार यादव, अध्यक्ष छाीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ. महत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छाीसगढ़ राज्य शाकभरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल, सासद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महत एव अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी सख्या मे लोग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ को मिला 32वा जिला
सीएम बघेल ने मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का किया उद्घाटन, करोड़ो के विकास कार्यो की दी सौगात
रायपुर, ०९ सितम्बर 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के 32वे जिले मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का उद्घाटन किया और करोड़ो के विकास कार्यो की घोषणा की. उन्होने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि आज 9 तारीख को 9वा महीना मे यह माग पूरी हुई. विधायक विनय जायसवाल और गुलाब कमरो की सहमति से जिला बन पाया. आज का दिन इतिहास मे दर्ज हो गया. विकास के मामले मे लगातार आगे बढ़ रहे है. पहले बिजली मध्यप्रदेश से आती थी, अब छत्तीसगढ़ मे उत्पादित हो रही है.
मुख्यमत्री की घोषणा करते हुए कहा कि चिरमिरी के सौ बिस्तर अस्पताल को जिला अस्पताल बनाया जाएगा. मनेद्रगढ़ के सिद्ध बाबा मदिर को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जाएगा. उन्होने मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए देने की घोषणा की.
सीएम बघेल ने कहा कि प्रशासन को आम जन के नजदीक लाने के लिए हम प्रशासनिक इकाइयो को छोटा कर रहे है. छह जिला और 85 तहसील हम लोगो ने बनाया है. प्रशासन को लोगो के और करीब पहुचाया है. दुनिया मे पहली बार छत्तीसगढ़ मे गोबर की खरीदी हो रही है. हमारी सस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply