तेलंगाना , 09 सितम्बर 2022। अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम मे तेलगाना की राज्यपाल ने कहा है कि राज्य अपने इतिहास मे लिखेगा कि कैसे एक महिला राज्यपाल से भेदभाव किया गया. तेलगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुदरराजन ने तेलगाना राष्ट्र समिति सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होने कहा है कि मुझे अभिभाषण की इजाजत नही दी गई. गणतत्र दिवस पर तिरगा भी नही फहराने दिया गया. अब भी मै जहा जाती हू, वहा प्रोटोकॉल का पालन नही होता.
आरोप लगाया कि उन्हे मुलुगु जिले मे एक आदिवासी उत्सव के लिए जाना था. सड़क मार्ग से जाने मे आठ घटे लगते, इसलिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर मागा था।
पर हमे नही बताया गया कि हेलीकॉप्टर मिलेगा या नही. आखिरकार कार से निकलना पड़ा. आखिर सर्वोच्च पद का सम्मान तो होना चाहिए. राज्य सरकार क्या सिर्फ इसलिए भेदभाव कर रही है क्योकि मै महिला हू. मै महिला हू, इसलिए मुझे आवटन या आरक्षण के जरिए कुछ नही चाहिए लेकिन हम सभी नारीत्व का सम्मान करते है व करना चाहिए.
सुदरराजन ने कहा, जहा जाती हू तो प्रोटोकॉल का पालन नही होता. कलेक्टर अभिवादन नही करते, लेकिन मुझे इससे परेशानी नही है लेकिन राज्यपाल का सम्मान किया जाना चाहिए.
