रायपुर, 08 सितम्बर 2022। राज्य शासन द्वारा नवगठित जिले मनेद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर और सक्ती के लिए पुलिस अधीक्षको की नियुक्ति की गई. नए जिले मे अब तक ओसडी बनकर काम कर रहे टीआर कोशिमा को मनेद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर का एसपी बनाया गया है. वही सक्ती की कमान एमआर अहीरे को सौपी गई है।
