गरियाबद,@सीजी मे पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानो को भारी पड़ता देख भाग निकले नक्सली

Share

भारी मात्रा मे नक्सली साहित्य और सामग्री बरामद
गरियाबद, 08 सितम्बर 2022।
शोभा क्षेत्र के भीमाटिकरा जगल मे पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने डटकर मुकाबला किया. जवानो को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए. इस मुठभेड़ मे जवानो को कोई आहत नही हुई है. जवानो ने भारी मात्रा मे नक्सली साहित्य और सामग्री बरामद की है.
आज सुबह शोभा क्षेत्र मे एसटीएफ, सीआरपीएफ एव जिला पुलिस बल की पार्टी एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुई थी.इस दौरान थाना शोभा से 13 किमी दूर भीमाटिकरा के जगल मे 12-15 की सख्या मे पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियो ने पुलिस सर्चिग पार्टी को देखकर अधाधुध फायरिग किए. पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही से नक्सली पहाड़ी व घना जगल का फायदा उठाकर भाग गए. क्षेत्र मे पुलिस का सर्चिग अभियान जारी है.
सर्चिग के दौरान टेबलेट सैमसग 1 नग, इसास मैगजीन 1 एव दो नग कारतूस, छाता, पिट्ठू बैग दो नग, सोलर प्लेट व वायर एक नग, वॉकी टॉकी चार्जर 01, नाक पानी डिबबा 01 नग, एक जोड़ी नक्सली वर्दी व बेल्ट 1 नग, साल 1 नग, त्रिपाल 01 नग, नक्सली झडा, रस्सी 01 नग, लाल कपड़ा 4 मीटर, 10 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 06 नग नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, इलेक्टि्रक स्विच 01 नग, पर्ची 18 नग व दवाइया बरामद किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply