प्रतापपुर@रेत का अवैध परिवहन नहीं रोका गया तो एक सप्ताह मे होगा अनिश्चितकालीन रेत परिवहन वाहन रोको आंदोलन

Share


जनपद अधयक्ष व सरपंचों ने दी चेतावनी पोड़ी मोड़ चौक पर रोका जाएगा रेत से भरे वाहनों को

प्रतापपुर 08 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।जनपद अधयक्ष व सरपंचों ने अवैध रूप से किए जा रहे रेत परिवहन को रोकने व प्रतापपुर- वाड्रफनगर मार्ग में बने गड्ढे भरने को लेकर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व दिपिका नेताम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सूरजपर जिला पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है यहां भारतीय संविधान के अनुच्छेद 244 (1) व पंचायत उपबंध अधिनियम 1996 पेसा कानून के होते हुए भी लंबे समय से बनारस मार्ग से होते हुए दूसरे प्रदेशों को अवैध रूप से रेत परिवहन की जा रही है पर अनगिनत शिकायतों व ज्ञापन देने के बाद भी संबंधित विभागों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं रेत से भरे ओवरलोड वाहनों के कारण प्रतापपुर से वाड्रफनगर लेकर भैयाथान तक का मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है पर गड्ढों को भरने के लिए भी संबंधित विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जबकि प्रशासन को इसकी भली-भांति जानकारी है कि रेत से भरे ओवरलोड वाहनों द्वारा बनाए गए गड्ढों के कारण आए दिन वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मगर फिर भी शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि ज्ञापन देने के पांच दिवस के भीतर अवैध रूप से किए जा रहे रेत के परिवहन को पूर्णतः बंद नहीं किया अवैध रूप से भंडार किए गए बालु की जांच किया जाए फर्जी फिट पास जारी करने वाले की भी जांच की जाए गया व प्रतापपुर वाड्रफनगर-भैयाथान मार्ग के गड्ढों को नहीं भरा गया तो पोडी मोड चौक पर जनपद अधयक्ष कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री व समस्त सरपंचों के बैनर तले एक सप्ताह बाद से रेत से भरे वाहनों को तब तक रोका जाएगा जब तक क्षेत्र में हो रहे इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से विराम नहीं लगा दिया जाता।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply