लखनपुर ,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितंबर दिन गुरुवार को लखनपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सीबीएससी अंग्रेजी माध्यम स्कूल लखनपुर के विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा लखनपुर नगर के विभिन्न मार्गो में साक्षरता रैली निकाली गई। साक्षरता रैली में विद्यार्थियों ने साक्षर भारत, विकसित भारत, सब पढ़े ट्ठसब बढ़े, पढ़ेंगे पढ़ाएंगे साक्षर समाज बनाएंगे का हाथों में तख्ता लेकर नारों के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा प्रधानाध्यापक स्वर्ण कुमार, दीपेंद्र सिंह ,बलविंदर कौर , गुनीत सिंह, भगवती सिंह, सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के प्रधान पाठक स्वर्ण कुमार टोप्पो , संगीता रावत सहित अन्य शिक्षक रैली में शामिल थे। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा हमारे जीवन का आवश्यक अंग है एक व्यक्ति के शिक्षित होना उसके स्वयं का विकास है वही एक बालिका शिक्षित होकर पूरे घर को संवार सकती है जब देश का हर नागरिक साक्षर होगा तभी देश की तरक्की हो सकेगी।
