अम्बिकापुर@सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। एसीबी की टीम ने घूस की रकम लेते हुए सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के बाबू को गिरफ्तार किया है। बाबू द्वारा
एक निजी विद्यालय के मान्यता नवीनीकरण के बदले स्कूल संचालक से घूस की मांग की गई थी। प्रार्थी रफी अंसारी पिता स्व. अमीन अंसारी उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 नमदगिरी रोड, सूरजपुर द्वारा एसीबी इकाई अम्बिकापुर में आकर यह शिकायत की गई थी कि प्रार्थी गुरुकुल विद्यापीठ प्राशामाशा के नाम से ग्राम- साल्ही तहसील – रामानुजनगर जिला सूरजपुर में विद्यालय का संचालक है। उसके द्वारा गुरुकुल विद्यापीठ विद्यालय का संचालन वर्ष 2020 से निरंतर किया जा रहा है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर के निर्देशानुसार विद्यालय के पंजियन का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से किये जाने का निर्देश प्राप्त है। गुरूकुल विद्यापीठ के वर्ष 2021-22 के मान्यता के नवीनीकरण हेतु उसके द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जो वर्तमान में लंबित है। उक्त संबंध में वह अपने विद्यालय की मान्यता का नवीनीकरण प्रदाय करने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 जुगेश्वर प्रसाद जो कि शालाओं के मान्यता के नवीनीकरण का कार्य संपादन करते हैं से मिला, तब उनके द्वारा कहा गया कि एक वर्ष की मान्यता के लिये 10 हजार रूपये लगेगे यदि 3 वर्ष की मान्याता चाहिये तो 15 हजार रूपये देना पडेगा। प्रार्थी जुगेश्वर प्रसाद, सहायक ग्रेड-2 को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडवाना चाहता था। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमे आरोपी जुगेश्वर प्रसाद के द्वारा 15 हजार रूपये लेने की सहमति दी गई शिकायत पर 8 सितंबर को ट्रैप आयोजित कर आरोपी जुगेश्वर प्रसाद को प्रार्थी रफी अंसारी से 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधन अधिनियम 2018 के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply