अम्बिकापुर@सहायक माइनिंग अधिकारी के शासकीय आवास पर आईटी का छापा

Share

अम्बिकापुर,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ व खरसिया सहित अन्य राज्यों में भी कारोबारियों के यहां आईटी का छापा मारा गया था। इसी क्रम में गुरुवार को अंबिकापुर के डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के सरकारी बंगले में छापा मारा गया। यहां ऑफिसर के घर से टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आईटी की रेड से प्रदेशभर के बड़े कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीम 8 सितंबर की सुबह अंबिकापुर के डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में पहुंची। यहां असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर बजरंग पैकरा के बंगले में उन्होंने छापा मारा।
इस दौरान सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद रही। सुबह 5 बजे शुरु हुई आईटी की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।
असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के बंगले से आईटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वहां से क्या-क्या जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर बजरंग सिंह पैकरा सरगुजा में काफी दिनों से पदस्थ थे। ट्रांसफर 1 दिन पूर्व ही जगदलपुर किया गया था। ट्रांसफर के बाद जगदलपुर जाने की तैयारी में थे ही कि अचानक गुरुवार की सुबह आईटी की टीम ने दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार आईटी की टीम द्वारा सूरजपुर जिले मैं भी दबिश दी गई है। सूरजपुर जिले के माइनिंग अधिकारी संदीप नायक शासकीय मर्टर की जांच के बाद पूछताछ के लिए आईटी की टीम ने अंबिकापुर लाई है। अंबिकापुर में खनिज सहायक अधिकारी बजरंगी पैकरा वह सूरजपुर खनिज अधिकारी संदीप नायक से एक साथ पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply