अम्बिकापुर@चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,08 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बैजनाथ राम कुछ दिन पूर्व अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पत्नी का इलाज कराने बाइक से आया था। अस्पताल परिसर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी कर ली गई थी। बैजनाथ राम घटना की रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। मुखबिर से मणिपुर चौकी प्रभारी एसआई सरफराज फिरदोसी को जानकारी मिली की ग्राम रघुनाथपुर निवासी प्रकाश बड़ा अपने पास एक चोरी की बाइक रखा है। जिसे बेचने के लिए ग्राहंक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अस्पताल परिसर से बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply