कोरबा 07 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। महाराणा प्रताप चौक से गुरूघासीदास चौक तक जाने वाली सड़क बुधवारी बाई पास मार्ग में 02 सितम्बर को अज्ञात वाहन द्वारा बड़ी मात्रा में मोबिल आयल गिरा दिया गया था, जिसके कारण वहॉं से गुजरने वाले वाहनों के फिसलने और अप्रिय घटना की गुंजाईश बनी हुई थी, इसकी जानकारी प्राप्त होते ही नगर निगम कोरबा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मोबिल आयल के ऊपर रेत डाला गया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके, इस संबंध में समाचार पत्र में छपी खबर ’’ सड़क को उखडने से रोकने डाला गया इमल्सन से गिरकर एक दर्जन बाईक सवार हुए घायल ’’ भ्रामक एवं असत्य है। उक्त मार्ग पर इमल्सन डालने से उक्त घटनाएं घटित नहीं हुई बल्कि अज्ञात वाहन द्वारा उक्त मार्ग पर मोबिल आयल गिराए जाने के परिणाम स्वरूप बाईक सवारों के गिरने की घटना हुई थी इस संबंध में निगम द्वारा इसका खंडन किया गया है सड़क पर इमल्सन गिरने की खबर पूर्णतः असत्य है।
