Breaking News

रायपुर@राज्य मे 50 नवीन एकलव्य विद्यालयो के भवन निर्माण की मजूरी

Share


मत्री डॉ. टेकाम की अध्यक्षता मे सचालक मडल की बैठक, राज्य के 16 आदिवासी विकासखण्डो मे खोलने का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
रायपुर , 07 सितम्बर 2022।राज्य मे 50 नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसमे 11 भवनो का निर्माण शुरू करा दिया गया है। 12 स्कूलो के भवन निर्माण के लिए वन सरक्षण अधिनियम के तहत भूमि आबटन प्रक्रियाधीन है, जबकि शेष 27 स्कूलो के भवन की निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भारत सरकार राष्ट्रीय आदिवासी शिक्षा समिति के समक्ष प्रक्रियाधीन है। यह जानकारी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मत्री डॉ. प्रेमसाय सिह टेकाम की अध्यक्षता मे आज मत्रालय महानदी भवन मे आयोजित आवासीय एव आश्रम सस्थान सचालक मडल की बैठक मे दी गई।
मत्री डॉ. टेकाम ने बैठक मे अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रदेश के 16 आदिवासी विकासखण्डो मे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापना के लिए विकासखण्ड की कुल साक्षरता एव अनुसूचित जनजाति साक्षरता दर की जानकारी के साथ पुनः प्रस्ताव भारत सरकार जनजातीय मत्रालय को भेजा जाए। उन्होने कहा कि वैकल्पिक भवनो मे सचालित हो रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो मे पर्याप्त स्थान के लिए पोटाकेबिन प्री-कास्ट स्ट्रख्र बनाने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा जाए।
बैठक मे बताया गया कि शिक्षण सत्र 2022-23 मे प्रदेश मे सचालित 73 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो का सचालन किया जा रहा है। इनमे से 41 स्कूलो की सीबीएसई सबद्धतापूर्ण कर ली गई है, 39 स्कूलो की सबद्धता प्रक्रियाधीन है। इन सचालित स्कूलो मे शिक्षण सत्र 2022-23 मे प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा मे 4380 सीट के लिए 27,397 आवेदन प्राप्त हुए और 25,025 बच्चे परीक्षा मे शामिल हुए। सीबीएसई पाठ्यक्रम से अध्यापन के लिए शिक्षको को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शिक्षण सत्र 2022-23 से प्रदेश मे सचालित सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो मे कक्षा 6वी मे प्रवेशित विद्यार्थियो को अग्रेजी माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है। वर्ष 2021-22 मे सीजी बोर्ड मे कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत और कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 92.60 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई वर्ष 2021-22 मे कक्षा 10वी के विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम 93.32 और कक्षा 12वी का 45.47 प्रतिशत रहा। वर्ष 2021-22 मे एकलव्य विद्यालयो से जेईई मेन्स मे शामिल 116 विद्यार्थियो मे से 69 ने मलीफाईड किया और 47 विद्यार्थी जेईई एडवास परीक्षा मे शामिल हुए।
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता एव राष्ट्रीय सास्कृतिक उत्सव
बैठक मे जानकारी दी गई कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवबर को आध्रप्रदेश मे और राष्ट्रीय सास्कृति उत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवबर तक कर्नाटक मे होना प्रस्तावित है। छाीसगढ़ मे सचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो के विद्यार्थी इन प्रतियोगिता मे शामिल होगे। मत्री डॉ. टेकाम ने अधिकारियो को इन प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए बच्चो को पूरी तैयारी के साथ भेजने के निर्देश दिए है। बैठक मे आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिह, आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी सहित सचालक मडल के सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!