Breaking News

वाड्रफनगर@विद्यार्थियों ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Share

  • देश प्रदेश का उज्जवल भविष्य गढ़ने की दिशा में सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है-अनिल विश्वकर्मा
  • शिक्षक समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं -धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी
  • आज हम सब जो कुछ भी है वो शिक्षक ही देन है-बिनोद पासवान

वाड्रफनगर ,07 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। विकासखंड में डीएवी, एमपीएस स्कुल प्रेमनगर में शिक्षक दिवस के दिन विद्यार्थियो ने अपने शिक्षको के सम्मान में सम्मान समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपने स्कुल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका को सम्मानित किये और उनसे केक कटवाकर शिक्षक दिवस का शुरुवात किए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नविन मेहता ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया उसके पश्च्यात स्कुल के विद्यार्थियो ने गुलाब पुष्प का बैच लगाए एवं संस्था के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने सभी आतिथियो का अभिवादन कर मंच में आमंत्रित किए और कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सभी आतिथियो के साथ भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वल्लित किए ।
शिक्षक दिवस में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यअतिथि एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा एवं वशिष्ठ अतिथि चौकी प्रभारी बिनोद पासवान एवं सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी रहे ।
वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने आज शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने डीएवी स्कुल के शिक्षको को सम्मानित किए ।
एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा आगे कहा की मैं खुद पुलिस सर्विस से पहले 10 वर्ष तक शिक्षक के रूप में सेवा दे चूका हु , उन्होंने उम्मीद जताई की देश प्रदेश का उज्जवल भविष्य गढ़ने की दिशा में सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा की शिक्षक अपने गुणों से ही वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं, साथ ही उन्होंने कहा की देश और समाज के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं , डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी के बारे में विस्तार में प्रकास डाले ।
वाड्रफनगर चौकी प्रभारी बिनोद पासवान ने इस अवसर पर गुरु शिष्य की कहानी सुनाई और सभी को ओतप्रोत कर दिया साथ ही पुलिस जिला बलरामपुर के द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत हुए वाड्रफनगर स्टेडियम ग्राउंड में कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में सहयोग देने के लिए संस्था के प्रचार्य सुरेन्द्र सिंह एवं उनके स्टाफ नवीन मेहता सहित सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किए ।
उपस्थित सभी शिक्षिकाओं का छात्र / छात्राओ ने पुष्प गुच्छ अर्पित किया ।
कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन स्कुल के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने किया । प्राचार्य ने गुरु और शिष्य के प्रेम भाव को भी अवगत कराए ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे। एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के द्वारा सभी को नशामुक्ति अभियान के तहत हुए प्रतियोगिता में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने को सील्ड , स्मृति चिन्ह , मैडल पहनाकार एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का उत्सव वर्धन किए । जिसमें दीपिका , गौरवी, हिमांशी , महिमा , आशुतोष एवं आदर्श के साथ पूरे कबड्डी टीम के खिलाçड़यों एवं कई अन्य छात्र / छात्राओ को और डीएवी स्टाफ नविन मेहता को प्रतियोगिता में सहभागिता निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिए ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply