नई दिल्ली@दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर रखा गया कर्तव्यपथ

Share


नई दिल्ली, 07 सितम्बर 2022। केद्र सरकार के मशानुरूप देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एक नई पहचान मिलने वाली है। जिसमे राजपथ का नाम बदल कर इसका कायाकल्प किया गया है। दिल्ली को अब नाम के साथ ही काम से पहचाना जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत उन प्रतीको को भी दरकिनार कर रहा है, जो हमे हमारी गुलामी की याद दिलाते हो। इसकी शुरुआत अलग-अलग स्तरो पर हो रही है, जिनके केद्र मे देश की राजधानी दिल्ली है। एक ओर कभी किग्सवे कहलाने वाला राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किया जा रहा है, वही दूसरी ओर इससे होकर गुजरने मे आपको जीता-जागता नया भारत नजर आएगा।
प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने सबोधन के दौरान औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीको को खत्म करने पर जोर दिया था। ऐसे मे केद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राजपथ और सेट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने का फैसला किया है। जिसके बाद इडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिश काल मे राजपथ को ‘किग्सवे’ कहा जाता था. इस सबध मे नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउसिल की 7 सितबर को होने वाली स्पेशल मीटिग मे प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके बाद नेताजी स्टेच्यू से राष्ट्रपति भवन तक का पूरा मार्ग ‘कर्तव्यपथ’ के नाम से जाना जाएगा।
प्रधानमत्री मोदी करेगे सेट्रल विस्टा का उद्घाटन
एक तरफ जहा राजपथ का नाम कर्तव्यपथ किया गया है, वही दूसरी ओर सेट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इडिया गेट तक पूरे हिस्से को नए भारत की परिकल्पना के लिहाज से बदलकर दिया गया है। ‘कर्तव्यपथ’ के साथ बने सेट्रल विस्टा एवेन्यू मे राज्यवार फूड स्टॉल, चारो ओर हरियाली, ग्रेनाइट पैदल मार्ग, वेडिग जोन, पार्किग स्थल और चौबीसो घटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी। हालाकि, इडिया गेट से मान सिह रोड तक गार्डेन एरिया मे कुछ भी खाने-पीने की इजाजत नही होगी. प्रधानमत्री नरेद्र मोदी आठ सितबर को पूरे खड का उद्घाटन करेगे।
दो साल पहले रखी गई थी नीव
सेट्रल विस्टा परियोजना की सितबर 2019 मे घोषणा की गई थी। 10 दिसबर 2020 को प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने परियोजना की आधारशिला रखी थी। इसके अतर्गत एक नया त्रिकोणीय ससद भवन, एक सामान्य केद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प, नया प्रधानमत्री आवास, नया प्रधानमत्री कार्यालय और एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply