अम्बिकापुर@संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय परिसर में पौध रोपण कर बचाने का लिया गया संकल्प

Share

अम्बिकापुर,07 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के तत्वावधान में नवीन परिसर भकुरा में आज अपराहन 2:00 बजे पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ । विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह की अध्यक्षता और नेतृत्व में आज विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्र छात्राओं द्वारा पौधा लगाया गया। अंत में पर्यावरण संरक्षण (पौधारोपण) और औषधीय पौधे का महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग के डॉ अर्णव बनर्जी ने पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर प्रकाश डालते हुए उससे संबंधित चुनौतियों के विषय में बताया । विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनोद कुमार एक्का ने विचार रखते हुए कहा कि पौधारोपण की संस्कृति न केवल हमारे छत्तीसगढ़ में विद्यमान थी बल्कि पूरे देश के गांव गांव में पौधे के महत्व और उसकी रक्षा का ज्ञान भारतीय जनों में विद्यमान था । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह ने कहा कि भारतीय साहित्य में पौधों के महत्व के विषय में अनादिकाल से वर्णन मिलता है । पौधों और औषधियों के विषय में हमारे वेद पुराण स्मृति आदि ग्रंथों के साथ-साथ हिंदी के साहित्य में भी इसके अनेक वृतांत प्राप्त होते हैं । उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प लें कि जिन पौधों को आज यहां लगाया है। हमें उसकी पालना भी निरंतर करनी चाहिए । एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ शशि नाथ पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भकुरा के नवीन परिसर में हम सबके प्रयास से सदैव हरियाली बनी रहे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है । उन्होंने बताया कि देश के 12 शहरों में ऑक्सीजन की सर्वाधिक समस्या रहती है। इसलिए हम पेड़ लगाएं और जीवन बचाएं । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी राकेश सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि, विधिक अध्ययन विभाग के समन नारायण उपाध्याय, कंप्यूटर विज्ञान के हरिशंकर प्रसाद तोडे, पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ अर्णव बनर्जी, असीम केरकेट्टा, डॉ अमृता कुमारी पंडा, डॉ आशीष कुमार, आनंद कुमार, मुकेश नाग, डॉ धीरज यादव आदि सभी अध्यापक कर्मचारी उपस्थित रहे। इसमें सभी विभाग के शताधिक छात्र-छात्राओं ने भी यहां पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन खेम करण अहिरवार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शशि नाथ पांडे ने किया। इसकी सूचना विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply