अम्बिकापुर@जमीन में सोने के दौरान युवक के आंख के पास सांप ने डसा,हुई मौत

Share

अम्बिकापुर,,07 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। पत्नी व बच्चे के साथ जमीन में सो रहा युवक सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सफीम लकड़ा पिता केन्दाा उम्र 41 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम कटाई पारा का रहने वाला था। वह 5 सितंबर की रात को पत्नी व बेटे के साथ जमीन में बिस्तर लगाकर सो रहा था। देर रात को उसे दाएं आंख के पास कुछ काटने का एहसास हुआ। उठाकर देखा तो बिस्तर पर सांप था। परिजन पीडि़त युवक को इलाज के लिए सरमना स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply