पटना, 07 सितम्बर 2022। पिछले लोकसभा चुनाव मे एनडीए गठबधन से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद मिली करारी हार के बाद अलग-थलग पड़े चिराग पासवान फिर से एनडीए मे शामिल होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हे केद्रीय मत्रिमडल मे शामिल किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर विनित सिह ने चिराग पासवान ने इस बात चिराग के एनडीए मे वापसी के सकेत दे दिए है। उन्होने कहा कि इस बात मे पूरा दम है कि चिराग एनडीए मे शामिल हो सकते है। बस सही समय इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि अभी भादो का महिना चल रहा है। फिर पितृपक्ष की शुरुआत होगा, उसके बाद निश्चित तौर पर खुशखबरी आएगी।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि चिराग पासवान ने भाजपा के सामने कुछ शर्ते भी रखी है, जिनमे से 95 प्रतिशत बाते पार्टी द्वारा मान ली है। सिर्फ केद्रीय मत्री एव चाचा पशुपति पारस लोकर पेच फसा हुआ है। उन्हे इस गठबधन से बाहर का रास्ता दिखाना ही होगा। बता दे कि कुछ समय से चिराग एनडीए पासवान एनडीए की बैठको मे शामिल हो रहे थे, जिससे उनकी गठबधन मे उनकी वापसी की और सभावना बढ़ गई थी।
वही अब उनका फिर से एनडीए मे शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …