लखनऊ, 07 सितम्बर 2022। योगी सरकार मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हमेशा निशाने पर लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमत्री बनाने का ऑफर दिया है। अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमत्री बनाने का लालच दिया है।
अखिलेश यादव ने मगलवार को एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम मे कहा कि अगर उपमुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार मे हाल मे हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा मे शामिल हो जाए तो उन्हे मुख्यमत्री बना देगे। अखिलेश के ऑफर पर भाजपा की तरफ से पलटवार भी शुरू हो गया है। सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही हमला किया है। केशव ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते है। विधानसभा मे अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है। अखिलेश यादव खुद डूबने वाले है वो मुझे क्या मुख्यमत्री बनाएगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र सिह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार किया और कहा कि मौर्य किसी स्वार्थ मे पड़ने वाले नेता नही है।
अखिलेश यादव अपने गठबधन और परिवार की चिता करे, क्योकि सपा गठबधन के विधायक भाजपा के सपर्क मे है।
Check Also
नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना
Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …