गाजियाबाद@डॉग लेकर लिफ्ट मे चढ़ी महिला,बच्चे को कुत्ते ने काटा

Share


दर्द से तड़पता रहा मासूम,तमाशा
देखती रही मालकिन,एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद, 06 सितम्बर 2022। यूपी के गाजियाबाद की एक सोसाइटी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि लिफ्ट मे एक महिला अपने कुत्ते के साथ नीचे उतर रही है. उस लिफ्ट मे मौजूद एक बच्चे को उसके कुत्ते ने काट लिया. लेकिन वह महिला कुछ भी नही कर रही है और बड़े आराम से लिफ्ट नीचे जाने पर निकलकर चली जाती है. वीडियो मे यह देखने को मिल रहा है कि बच्चा बड़ी देर तक दर्द से तड़पता रहा.
बाद मे उसने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. बच्चे के माता-पिता ने गाजियाबाद के नद ग्राम पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धारा 298 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. बच्चे के माता-पिता ने जब सोसाइटी मे और लोगो से बातचीत की तो उन्हे पता चला कि इस महिला का कुत्ता पहले भी कई और लोगो को काट चुका है.
गौरतलब है कि गाजियाबाद मे एक तरफ जहा आवारा कुत्तों की सख्या बढ़ती जा रही है, वही कुत्ता पालने वाले भी नियम-कानूनो का पालन नही कर रहे है. गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन स्थित गौर एन्क्लेव-2 मे भी पिछले कुछ दिनो के दौरान बच्चो और महिलाओ सहित कई लोग कुत्तों के काटने के शिकार हो चुके है, लेकिन लगातार शिकायतो के बावजूद नगर निगम चुपचाप बैठा हुआ है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply