बाराबकी, 06 सितम्बर 2022। उत्तर प्रदेश के बाराबकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहा जेल मे 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है. रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मे हडकप मच गया है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि उनमे से कई कैदी एड्स के अतिम स्टेज तक पहुच चुके है. ऐसे कैदियो को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे ्रक्रभ् थेरेपी शुरू कर दी गई है. वही बाकी के 24 कैदियो को भी जल्द से जल्द ्रक्रभ् थेरेपी दी जाएगी. अभी 70 महिला कैदियो के टेस्ट होने बाकी है.
इन कैदियो के एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा तब हुआ जब हाल ही मे जेल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जाच कैप लगाया गया था. यह कैप 10 अगस्त से 1 सितबर के बीच जिला कारागार मे तीन चरणो मे लगाया गया था, जिसके बाद जेल प्रशासन को 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले.
आपको बता दे कि जिला जेल मे कुल 3300 कैदी है. इससे पहले गोरखपुर और सहारनपुर की जेल से भी एचआईवी पॉजि़टिव कैदी मिलने खबर सामने आई थी।
