अम्बिकापुर, 06 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुज़ा अंचल के लोक पर्व करमा के शुभ दिन पर खनन प्रभवित वनांचल ग्राम फत्तेपुर के आश्रित ग्राम टापरनाका के 21 घर देश की आजादी के बाद पहली बार बिजली से रोशन हुए। पूरे बसाहट में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो का निवास है। दशकों बाद इस वनांचल बसाहट में बिजली पहुंचने एवं लालटेन जलाने से निजात मिलने से यहां के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की पहल पर टापरनाका में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया है। अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव ने रविवार को टापरनाका पहुंच कर 21 घरों में मीटर कनेक्शन कार्य का अवलोकन किया और विद्युत कर्मियों से मीटरों में विद्युत कनेक्शन करवाया।
सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता श्री आर नागवंशी ने बताया कि उदयपुर विकासखण्ड के कोयला खनन प्रभावित ग्राम फत्तेपुर के आश्रित ग्राम(बसाहट) टापरनाका में बिजली नहीं पहुंची थी। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत इस बसाहट में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया गया। बसाहट के लिए पृथक ट्रांसफार्मर लगाए गए है। इस बसाहट में पूरे अनुसूचित जनजाति वर्ग के 26 घर है जिसमे मीटर लगाने व विद्युत कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। रविवार को 21 घरों में मीटर लगाने व विद्युत कनेक्शन का कार्य पूरा हो गया है। शेष 5 घरों में अगले दिन मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …