डेटा रिकॉर्डर चिप को जर्मनी मे मर्सिडीज करेगी डिकोड
मुबई, 06 सितम्बर 2022। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार हादसे मे मौत की जाच के दौरान पालघर पुलिस ने कार निर्माता कपनी से कई सवाल किए है। अब हादसे के कारणो का पता लगाने के लिए डेटा रिकॉर्डर चिप जर्मनी भेजी जाएगी। बता दे कि साइरस मिस्त्री का रविवार को मुबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुए हादसे मे निधन हो गया था।
सूत्रो के अनुसार, कार निर्माता कपनी ने पालघर पुलिस को सूचित किया है कि वाहन की डेटा रिकॉर्डर चिप जर्मनी भेजी जाएगी। जर्मनी से डिकोडिग के बाद एसयूवी के बारे मे अधिक जानकारी मिल पाएगी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार कितनी थी? ब्रेक, एयर बैग और अन्य पुर्जे हादसे के वक्त कैसे काम कर रहे थे? पूरी जानकारी चिप के डिकोड होने के बाद मिलेगी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …