रायपुर@ सदन मे सोरेन सरकार का वर्चस्व कायम,विश्वासमत जीता

Share


रायपुर, 05 सितम्बर 2022। पखवाड़े भर से झारखड मे सियासी सकट आज ख़त्म होता नज़र आया। बेजा लाभ के मामले मे घिरे मुख्यमत्री हेमत सोरेन ने खासी मशक्कत और सियासी सूझबूझ का परिचय देते हुए बीजेपी की साडी कोशिशो को नेस्तनाबूद कर दिया। मुख्यमत्री सोरेन ने आज सदन मे विश्वासमत फिर हासिल कर लिया है। भरोसा जीतते ही बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया। जानकारी के मुताबिक सरकार के पक्ष मे 48 वोट पड़े है। सरकार बचते देख बीजेपी ने हगामा खड़ा कर वॉकआउट कियाकर दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके पहले सीएम हेमत सोरेन विधानसभा मे अपना विश्वास मत रखते हुए कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को पूरा सुने। मैदान छोड़कर बाहर न जाए। हेमत सोरेन ने कहा कि मै आदोलनकारी का बेटा हू। इनसे डरने वाला नही हू। न डरा हू और ना ही किसी को डराऊगा। सोरेन बोले बीजेपी राज्यो मे गृहयुद्ध के हालात बना रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply