भोपाल,@राहुल गाधी के बयान को लेकर बचाव मे उतरी काग्रेस

Share


राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी बोली-आटा,तेल लीटर मे तौला जाए या किलो मे,भाव तो सबको है पता
भोपाल, 05 सितम्बर 2022।
काग्रेस सासद राहुल गाधी के लीटर वाले बयान को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बाद उनके बचाव मे काग्रेस उतर गई है। काग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भोपाल मे काग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होने कहा कि आटा तेल लीटर मे तौला जाए या किलो मे भाव तो सबको पता ही है। मोदी जी तो सब कुछ जानते है। 10 लाख का सूट पहनकर वह खुद को फकीर बनाने का काम करते है। उन्हे पता है कि वह पोलिटिकल साइस की डिग्री किस तरह से ली जाती है। उन्होने सवाल उठाया कि जुबान फिसलने को लेकर इतना बड़ा मुद्दा क्यू बनाया जा रहा है।
कहा कि मोदी जी खुद टेलीप्रॉम्प्टर पढ़ते हुए इतनी गलतिया करते है। रागिनी नायक ने कहा कि बीजेपी और सघ भारत तोड़ो नीति कर रहे है। अग्रेजो की नीति बीजेपी अपना रही है। बीजेपी और सघ असल मायने के टुकड़े टुकड़े गैग है। देश मे जिस तरह की असमानता है आर्थिक, सामाजिक आज सघीय ढाचे पर प्रहार हो रहा है। चुनी हुई सरकारो को गिराने का काम हो रहा है। आप सरकार मे रहे ना रहे आपकी ही सरकार है।
भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम इसे खत्म करने की कोशिश करेगे। 150 से ज़्यादा सिविल सोसायटी यात्रा का समर्थन कर रहा है। चार मुख्य मुद्दे है। आर्थिक विषमता, समानता, वर्तमान मुद्दो पर जनता के बीच जाकर करना, एकता मे अनेकता। राहुल गाधी के नेतृत्व मे 7 सितबर से कन्याकुमारी से यात्रा शुरू होगी। मध्यप्रदेश मे भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन रहेगी। 3500 किमी की ये पदयात्रा 12 राज्य और दो केद्र शासित प्रदेश से गुजरेगी। 118 यात्री- साथी पूरी यात्रा मे साथ रहेगे। राजीव गाधी को श्रद्धाजलि देकर यात्रा शुरू होगी।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply