इलाज के दौरान आतकी की हार्ट अटैक से मौत
जम्मू, 04 सितम्बर 2022। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले मे अगस्त मे गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतकवादी तबारक हुसैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सेना ने कहा कि हुसैन को 21 अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा के झगर सेक्टर मे सेना द्वारा नियत्रण रेखा (एलओसी) पर गिरफ्तार किया गया था। उसकी शनिवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आतकवादी को पाकिस्तान के आईएसआई ने राजौरी जिले मे नियत्रण रेखा के पास स्थित सैन्य चौकियो पर अपने साथियो के साथ आत्मघाती हमले करने का काम सौपा था।
पाकिस्तान के कबजे वाले कश्मीर के कोटली के सबजकोट गाव का रहने वाले 32 वर्षीय हुसैन को पिछले छह साल मे दूसरी बार 21 अगस्त को सीमा पार से भारत मे घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक प्रशिक्षित आतकवादी और पाकिस्तानी सेना के एजेट हुसैन को 21 अगस्त को सेना द्वारा गोली मार दी गई थी और गभीर रूप से घायल कर दिया गया था।बाद मे उसे सैन्य अस्पताल मे शिफ्ट दिया गया था, जहा उसकी सर्जरी हुई थी। इस दौरान सैनिको ने उसकी जान बचाने के लिए रक्त दान किया। सेना ने कहा, उसका शव रविवार को कानूनी औपचारिकताओ के लिए पुलिस को सौप दिया जाएगा।
