रायपुर@आरएसएस के नेता चखेगे छत्तीसगढ़ी पकवानो का स्वाद

Share


अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक के दौरान परोसे जाएगे खास व्यजन
रायपुर, 03 सितम्बर 2022।
रायपुर मे पहली बार राष्ट्रीय स्वयसेवक सघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक 10 से 12 सितबर तक होगी। इस बैठक मे देश भर के दो सौ से ज्यादा दिग्गज नेता आएगे। इन नेताओ को यहा पर तीन दिनो तक खाने मे छत्तीसगढ़ी पकवान भी परोसे जाएगे। आरएसएस की जिस भी राज्य मे राष्ट्रीय स्तर की बैठक होती है, उस राज्य के व्यजन हमेशा बनाए जाते है। यहा पर मेहमानो को चीला, फरा, चौसेला सहित अन्य छत्तीसगढ़ी पकवानो का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इसी के साथ चाय के साथ दिए जाने वाले बिस्किट लोकल रहेगे।
रायपुर मे पहली बार आरएसएस की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हो रही है। इस बैठक मे आरएसएस के सरसघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सघ के पाचो सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होगे। बैठक मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सगठन महामत्री बीएल सतोष के साथ सघ से जुड़े 37 से ज्यादा सगठनो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव, सगठन महामत्री भी शामिल होगे। बैठक जैनम भवन मे होगी। बैठक मे शामिल होने वाले सभी नेताओ को तीन दिनो तक जैनम भवन मे ही रहना होगा।
देश भर के जो भी नेता बैठक मे शामिल होने आ रहे है, सभी 9 सितबर की रात तक जैनम भवन पहुच जाएगे। इसी दिन रात से लेकर 12 सितबर की रात तक सभी यहा पर खाना खाएगे। इनके लिए जो खाना बनाया जाएगा, उसके साथ हर वक्त के खाने मे छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनेगे। इसमे मुख्य रूप से चीला, फरा, चौसेला, बडा, कढ़ी शामिल होगे। व्यवस्था मे लगे आरएसएस के राज्य के नेताओ का कहना है आरएसएस की जिस भी राज्य मे बैठक होती है, वहा के पकवानो को खाने मे अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है। इसके पहले दक्षिण भारत और गुजरात मे बैठक हुई थी तो वहा के स्थानीय पकवानो को शामिल किया गया था।
मेहमानो को सुबह और शाम को चाय के साथ जो बिस्किट दिए जाएगे वो किसी भी नामी कपनी के न होकर स्थानीय बेकरी मे बनने वाले लोकर बिस्किट होगे। इसमे नारियल के मीठे बिस्किट, खारे बिस्किट सहित कई तरह के बिस्किट शामिल रहेगे। इसी के साथ चाय और खाने मे किसी भी तरह के प्लास्टिक डिस्पोज का उपयोग नही किया जाएगा। चाय भी दो प्रकार की बनेगी, जो शुगर के मरीज होगे उनके लिए बिना शक्कर वाली चाय बनेगी। इसी के साथ जिन मेहमानो का किसी दिन अगर उपवास होगा तो उनके लिए फलो की व्यवस्था रहेगी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply