साथी कर्मचारी ने ही शर्मनाक घटना को दिया अजाम
रायपुर , 03 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहा मुगेली जिला के पीडबल्यूडी विभाग मे पदस्थ महिला के साथ रायपुर घूमने के बहाने कार्यालय मे ही पदस्थ एक अन्य कर्मचारी ने बलात्कार की घटना को अजाम दिया है. वहीँ घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पीडि़त महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. पीडि़त महिला व आरोपी पुरुष दोनो ही शादीशुदा बताए जा रहे है।
सूत्रो से मिली एक जानकारी के मुताबिक पिछले 1 वर्ष मे 3 बार आरोपी ने महिला को रायपुर लाकर दुष्कर्म किया है. मुगेली पुलिस से शिकायत के बाद ज़ीरो पर स्नढ्ढक्र कायम की गई है. लेकिन घटना क्षेत्र सफर लॉज गोलबाजार थाना अतर्गत होने पर गोलबाजार थाना पुलिस ने नम्बरी अपराध कायम किया है.
फि़लहाल आरोपी को गिरफ़्तार करने पुलिस टीम मुगेली रवाना हो गई है.पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी।
