रायपुर@महगाई पर काग्रेस के आदोलन को सीएम बघेल ने बताया जनता का मुद्दा

Share


2024 के चुनाव मे होगा अहम
रायपुर, 03 सितम्बर 2022।
महगाई पर काग्रेस के होने वाले आदोलन को लेकर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह काग्रेस का नही, बल्कि जनता का मुद्दा है. दिल्ली मे महारैली होने जा रही है. 2024 के चुनाव मे महगाई और बेरोजगारी का मुद्दा अहम होगा.
सारगढ़-बिलाईगढ़ के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारो से चर्चा की. इस दौरान उन्होने कहा कि सबसे पहले आज 2 जिलो की सौगात देने दौरे पर निकल रहा हू. सारगढ़-बिलाईगढ़ जा रहा हू, और उसके बाद खैरागढ़-छुईखदान-गडई का लोकार्पण करूगा. मुख्यमत्री ने झारखड के विधायको को रोकने के कारण पर कहा कि मैने पहले ही कह दिया है कि अब छत्तीसगढ़ मे आईटी और ईडी के छापे पड़ने वाले है. वही सघ की बैठक को लेकर उन्होने कहा कि अच्छी बात है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर सघ अपनी बैठक करने जा रहा है.।
मुख्यमत्री बघेल ने बस्तर मे स्कूलो को खोले जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल मे 3000 स्कूल बद कर दिए. बस्तर मे 600 गाव नष्ट हो गए. इनके कार्यकाल मे बस्तर मे बहुत सारे स्कूल भवनो को नक्सलियो ने ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया था. हमारी सरकार उन सभी स्कूलो को शुरू कर रही है. दरअसल, भाजपा चाहती ही नही कि आदिवासी के बच्चे पढ़े-लिखे, कुछ बने. 15 वर्ष तक बस्तर मे बच्चो की पढ़ाई पूरी तरह बद थी.
वही डीए को लेकर आदोलनरत कर्मचारी सगठनो की हड़ताल खत्म होने पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की चुटकी ली.।
उन्होने कहा कि शायद उनका असर कर्मचारियो पर काम नही आया, और कर्मचारियो ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply