लखनपुर, 03 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार सरगुजा जिले में 25 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व पर जन जागरूकता लाना है। और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए प्रेरित करना है। नेत्रदान पखवाड़े के तहत जिले वासियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला नोडल नेत्र अधिकारी डॉ रजत टोप्पो एवं बीएमओ लखनपुर के मार्गदर्शन में 3 सितंबर दिन शनिवार को लखनपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र ग्राम कुन्नी के हायर सेकेंडरी स्कूल में नेत्रदान पखवाड़े के तहत आयुष चिकित्सक डा यू के साहू, नेत्र सहायक अधिकारी अनिल मिश्रा के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को नेत्रदान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नेत्रदान करने विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। साथ ही नेत्र सहायक अधिकारी अनिल मिश्रा के द्वारा 24 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। फार्मासिस्ट सुरेंद्र साहू के द्वारा औषधि वितरण किया गया। इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। साथ ही कुन्नी सेक्टर के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी से रैली निकालकर गांव के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को नेत्रदान को लेकर जागरूक किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …