जयनगर,03 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत पार्वतीपुर में शुक्रवार की रात कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों द्वारा कार सवारों की पहले तो जमकर पिटाई की गई फिर कार में आग लगाकर एनएच पर चक्काजाम कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अन्य वाहनों में भी तोडफ़ोड़ करते हुए वहां से गुजर रहे लोगों से अभद्र व्यवहार किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर आंदोलन को स्थगित करा आवागमन बहाल कराया गया। पुलिस ने कार जलाने वाले 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पार्वतीपुर निवासी 25 वर्षीय भारत चेरवा पिता भरन शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव में ही एनएच 43 पर चौक के पास अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 29ए 4640 में पहुंचा था। इसी बीच सूरजपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे वैगन आर कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 6066 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों द्वारा कार सवारों को रोककर जमकर पिटाई की और कार में आग लगाकर चक्काजाम शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक एनएच पर किए गए चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद कार सवार लोगों को मौके से हटा दिया।
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, सीएसपी जेपी भारतेंदु, जयनगर के प्रभारी थाना प्रभारी दिनेश राजवाड़े, विश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी, लटोरी चौकी प्रभारी धनन्जय पाठक, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी प्रकाश राठौर, यातायात प्रभारी बृज किशोर पाण्डेय ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करते हुए चक्काजाम हटवाया।
नशे में धुत लोगों ने लगाई आग
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पार्वतीपुर गांव में गणेश पूजा का विसर्जन कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया था, इस वजह से गांव के कई लोग नशे में धुत थे। नशे में धुत लोगों ने ही दुर्घटना उपरांत उक्त आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है कि कार सवार अंबिकापुर मायापुर निवासी कॉलरी कर्मी अमन वर्मा पिता अवध किशोर वर्मा अपने साथी गोलू खान व आशीष राजवाड़े के साथ उसी के वैगन आर कार में आशीष राजवाड़े के मौसी के घर सूरजपुर घूमने गए थे। देर रात अपने घर अंबिकापुर वापस लौट रहे थे ।
एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
प्रार्थी अमन कुमार वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना उपरांत मारपीट करते हुए कार में आग लगाने वाले ग्राम पंचायत पार्वतीपुर, गणेशपुर, नयनपुर के ग्रामीण क्रमश: दिनेश कुजूर, सुरेश कुजूर, अंकित खलखो, भुनेश्वर यादव, समीर टोप्पो, शंकर सोनपाकर, हरिबिलास यादव, बलबीर, राहुल कुशवाहा, सुरेश उरांव,प्रदीप कुजूर, बंशीलाल ठाकुर, झल्लू उरांव व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ धारा 147, 341, 294, 506, 323 व 435 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दुर्घटना में मृत युवक भारत चेरवा के परिजन को कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर 25 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि एसडीएम द्वारा दे दी गई है। प्रार्थी भरन सोनपाकर की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ भी धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
अन्य वाहन में भीकी तोडफ ोड़
दुर्घटना में युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों द्वारा रामानुजनगर ब्लॉक के देवनगर निवासी 29 वर्षीय दौलत प्रताप सिंह पिता इंद्र प्रताप सिंह के कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अंबिकापुर से रात करीब 10 बजे वापस अपने घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों द्वारा कई वाहन सवारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
4 बजे के बाद नहीं होगा विसर्जन
पार्वतीपुर में घटित घटना के बाद मौके पर पहुंचीं एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने अपने मातहतों को निर्देशित किया है कि एनएच किनारे जितने भी गणेश पंडालों में पूजा हो रही है उनके समिति पदाधिकारियों की बैठक तत्काल बुलाई जाए।
एडिशनल एसपी ने निर्देशित किया है कि एनएच किनारे स्थित गणेश पंडालों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शाम 4 बजे के बाद नहीं किया जा सकता है। एडिशनल एसपी ने कहा है कि जो निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे समिति पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …