अम्बिकापुर@मोबाइल दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर 02 सितंबर 2022(घटती घटना)। मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में कमलेश्वरपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अविनाश एक्का ग्राम पैगा थाना कलेश्वरपुर का रहने वाला है। इसका मोबाइल का दुकान है। अज्ञात चोर द्वारा इसके दुकान से मोबाइल, मॉनिटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया गया था। अविनाश ने इसकी रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस न अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राम रोपाखार बाजाडांड में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार यादव साकिन रोपाखार निवासी के कब्जे से चोरी के सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply