अम्बिकापुर 02 सितंबर 2022(घटती घटना)।,एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तों यह दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों मोहम्मद रफी के इस खूबसूरत गीत की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरगुजा भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रति दिल से आभार जताया।
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अपने प्रथम प्रवास में अंबिकापुर पहुंचे श्री चंदेल ने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब वे युवा मोर्चा में थे तब से उन्हें सरगुजा से विशेष लगाव रहा है, माँ महामाया की कृपा हमेशा से मुझ पर रही है तभी मैंने अपने दौरे की शुरुआत सरगुजा संभाग से की है। उन्होंने बताया कि जब वे नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी से मिले तो उन्होंने विशेष रुप से सरगुजा का हाल उनसे पूछा।
आगे उन्होंने कहा कि संभाग प्रभारी के रूप में मुझे खुशी है कि 24 अगस्त के हल्ला बोल कार्यक्रम में सरगुजा से अपेक्षित संख्या से कहीं ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमारे पहले हुंकार में ही मुख्यमंत्री रायपुर से दिल्ली भाग गए तथा भाजपा के आंदोलन को संभालने में शासन प्रशासन के पसीने छूट गए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि चारों ओर अंधेरा है पहरेदार लुटेरा है, सड़क से लेकर सदन तक और ग्राम सभा से लेकर विधानसभा तक भाजपा कुशासन के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
इस अवसर पर सरगुजा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुध के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। सरगुजा से भी हल्ला बोल आंदोलन की तरह ही बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अपने स्वागत उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा के कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी का संबंध बहुत पुराना है, इनके नेता प्रतिपक्ष बनने से सरगुजा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष अंबिकापुर मधुसूदन शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश सोनी, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, प्रबोध मिंज, राम लखन पैकरा, फुलेश्वरी सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, राम कृपाल साहू, शिवनाथ यादव, कृष्ण बिहारी जयसवाल, प्रशांत त्रिपाठी, विनोद हर्ष, डी के पुरिया, मंजूषा भगत, मधु चौदहा, विकास पांडे विजय व्यापारी राधे, श्याम ठाकुर, रोशन गुप्ता संतोष दास, रूपेश दुबे, जनमेजय मिश्रा, राजेश अग्रवाल, उमा पांडे, सोनू तिग्गा ललिता तिर्की, राज बहादुर शास्त्री अभिषेक शर्मा, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, मनोज गुप्ता, धनराम नागेश कैलाश मिश्रा, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, प्रेमानंद तिग्गा, विश्व विजय तोमर, दीपक सिंह तोमर, अजय प्रताप सिंह बबलू, मनोज कंसारी, दीपक गर्ग, कैलाश ठाकुर रमेश जायसवाल, विशाल गोस्वामी, विशाल सिंह देव, मनोज सोनी, पंकज गुप्ता, अशोक सोनी, रजनीश पांडे बालचरण यादव, श्रवण दास, महेंद्र सिंह, बालनाथ यादव, नकुल सोनकर हरमिंदर टिन्नी, कैश मोहम्मद, मुनेश्वर राजवाड़े, श्रीधर केसरी, कालीचरण सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …