झारखड मे जारी सियासी सकट के बीच मुख्यमत्री पर कार्यवाही का यौरा लेकर दिल्ली पहुचे राज्यपाल रमेश बैस
केद्र को सौप सकते है रिपोर्ट
नई दिल्ली/राची, 02 सितम्बर 2022। झारखड मे सियासी सकट के बीच राज्य राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली पहुचे है. बता दे कि झारखड के राजनीतिक हालात को लेकर इन दिनो सियासी गलियारो मे गर्मागर्मी है. मुख्यमत्री सोरेन बहुमत साबित करने मे जुटे है. वही उन पर कार्यवाही को लेकर आज झारखड के राज्यपाल रमेश बैस केद्र को रिपोर्ट सौप सकते है. मुख्यमत्री हेमत सोरेन की सदस्यता को लेकर बरकरार सशय पर झारखड राज्यपाल का ये दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
उधर काग्रेस के एक प्रतिनिधिमडल ने राज्यपाल को कल एक ज्ञापन भी सौपा है, जिसमे कहा गया है कि मीडिया मे चल रही खबरो के मुताबिक सविधान के अनुच्छेद 192 (1) के तहत जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 9-ए के तहत मुख्यमत्री हेमत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया गया है. ऐसी खबरे राजभवन के सूत्रो के हवाले से चल रही है. इससे राज्य मे अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गयी है और लोकतात्रिक ढग से चुनी गयी सरकार को अस्थिर करने के लिए राजनीतिक द्वेष को प्रोत्साहन मिल रहा है. इसलिए वो राजभवन से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह कर रहे है.
बता दे कि मुख्यमत्री हेमत सोरेन पर अवैध रूप से खनन लाइसेस प्राप्त करने का आरोप है और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके इस्तीफे की माग की है. साारूढ़ गठबधन ने गुरुवार को बैस को भ्रम को शात करने और अवैध तरीको से लोकतात्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के प्रयासो को समाप्त करने के लिए कहा. इसने उनसे अनुरोध किया कि यदि चुनाव आयोग से प्राप्त होता है तो वे तुरत राय घोषित करे।
Check Also
अंबिकापुर@एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा बना जनरल चैंपियन
Share अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुवार …