Breaking News

केरल@शादी मे पापड़ को लेकर मचा बवाल

Share

आपस मे भिड़े घराती और बराती,जमकर चले लात-घूसे
केरल , ०2 सितम्बर 2022।
शादी- बयाह मे अक्सर आपने दहेज को लेकर मारपीट की खबर जरूर सुनी होगी. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई शादी महज एक पापड़ के लिए दगल का मैदान बन जाए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर बारातियो का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बाराती पापड़ के लिए आपस मे लड़ पड़ते है और एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाने लगते है. बताया जाता है कि केरल (्यद्गह्म्ड्डद्यड्ड) के अलाप्पुझा मे एक शादी समारोह मे दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्यो ने पापड़ मागे, लेकिन पापड़ खत्म होने का हवाला देते हुए उन्हे दोबारा पापड़ देने से इनकार कर दिया गया.
मेहमानो को शादी की दावत मे पापड़ नही देने पर लड़का और लड़की पक्ष मे जमकर मारपीट हुई. इस घटना मे 6 लोग घायल हो गए. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
रिश्तेदार बनने से पहले मारपीट
खबरो के मुताबिक ये पूरा विवाद एक्सट्रा ‘पापड़’ मागने से शुरू हुआ. लड़ाई तब शुरू हुई जब दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्यो ने एक्सट्रा ‘पापड़’ मागा, लेकिन उन्हे मना कर दिया गया. जिसके बाद दोनो पक्षो मे जमकर मारपीट हो गई. वायरल वीडियो मे लोग एक-दूसरे को जूते-चप्पल से मारते नजर आ रहे है. लोगो ने एक-दूसरे को मारने के लिए कुर्सियो और मेजो का भी इस्तेमाल किया.
इस वीडियो को नाम के अकाउट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- 100′ साक्षर राज्य केरल मे दावत के दौरान दूल्हे के दोस्तो द्वारा पापड़ की माग करने के बाद एक शादी मे लड़ाई छिड़ गई.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply