बलरामपुर 01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने जिला चिकित्सालय बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेते हुए ब्लड कलेक्शन कक्ष, प्रयोगशाला, दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस यूनिट, हमर लैब, गहन शिशु चिकित्सा कक्ष का अवलोकन किया, तथा अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों से चर्चा की।
