कोरबा@ईनामी आरोपी को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा, 01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की रची गई साजिश,प्रार्थिया ही निकली आरोपी मामले के हत्या का आरोपी पूर्व में भी अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में 10 वर्ष की सजा काटकर आया है पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस द्वारा ग्राम घाठाद्वारी में हत्या के आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ढ्ढ 23.जनवरी 2021 को प्रार्थिया कौशिल्या ग्राम घाठाद्वारी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पति की हत्या कर गांव के पानीपीया तालाब के पास फेंक दिया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक: 25/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया विवेचना दौरान मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था ,जो घटना दिनांक के बाद से फरार था, जिसकी पता तलाश हेतु मुखबीर लगाये गये थे ढ्ढसुबह मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ग्राम घाटाद्वारी का विभिषण उर्फ खोसू अपने घर ग्राम घाठाद्वारी आया हुआ है तब हमराह स्टाफ के उक्त संदेही को तलब कर थाना लाया ढ्ढ संदेही से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया, जो अपने कथन में बताया कि मेरे गांव का ईतवार सिंह बिझवार शरीर से कुछ कमजोर था ,जिसके घर मेरा आना जाना था आने जाने के दौरान मेरा ईतवारं के पत्नी कौशिल्या बाई के साथ प्रेम संबंध हो गया और कौशिल्या बाई के साथ अवैध संबंध बनाता था, जिसकी जानकारी ईतवार सिंह को होने पर उसकी पत्नी कौशिल्या बाई के द्वारा मुझे कहा गया कि हमारे संबंध के बारे में मेरे पति को मालूम पड़ गया है, जिस कारण से वह मुझे आये दिन लडाई झगडा करता है तुम कभी भी मौका देखकर उसको मार दो ढ्ढतब खोसू उर्फ विभिषण के द्वारा दिनांक 21 जनवरी.2021 को रात्रि में गांव घाठाद्वारी के पानीपीया तालाब के पास इतवार सिंह को चाकू एवं टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दिया और उसको तालाब किनारे छोड़कर घर वापस आ गया था वहां से भागने की हडबडी के कारण चाकू वही तालाब के पास गिर गया था एवं घटना में प्रयुक्त टांगी को अपने घर में छुपा कर रखना बताया ढ्ढतब आरोपी विभिषण उर्फ खोसू को लेकर उसके घर ग्राम घाठाद्वारी गये जहां आरोपी के पेश करने पर एक टांगी गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी 01 विभिषण उर्फ खोस एवं 02 आरोपीया कौशिल्या बाई बिंझवार द्वारा अपराधीक षडयंत्र रचकर मृतक इतवार सिंह बिझवार का हत्या करना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा 201 120 (बी), 34 भादवि जोड़ी गयी एवं उपरोक्त दोनो आरोपीयों को दिनांक 01.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में सउनि बलीराम निराला प्रधान आरक्षक 221 विजय कुर्रे आरक्षक 854 राहुल बघेल, आर 704 कमल सिंह कंवर, आर 505 अमन कंवर एवं महिला आरक्षक 48 रूबिना बेगम, 261 अंजना टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply